Wednesday, December 5, 2018

*मुसाबनी जिला परिषद 19 अंश उपचुनाव के उम्मीदवार रविंद्रनाथ नाथ मार्डी ने कई गांव में जनसंपर्क किया:


*मुसाबनी जिला परिषद 19 अंश उपचुनाव  के उम्मीदवार रविंद्रनाथ नाथ मार्डी ने कई गांव में जनसंपर्क किया:

*मुसाबनी प्रखंड:*

*जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार रविंद्र नाथ मार्डी* ने कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर *बेल्ट छाप*  में *मुहर*  देकर एक मौका देने का जनता से अपील किया।
*श्री रविंद्र नाथ मार्डी ने बनालोपा में गोपाल टुडु गोहला  पुंडडुंगरी में कमलेश्वर हंसदा  काटसाकडा  में पालु माझी व देवली पाल टोला ,नीम डी डूंगरीडीह  समेत कई  गांवों* का दौरा कर लोगों से *19 दिसंबर 2018* को *बेल्ट छाप* में वोट देने की अपील की।
इस जनसंपर्क अभियान में *रविंद्र नाथ मार्डी के साथ के साथ संथाली फिल्म अभिनेता सुनील हांसदा  जदुनाथ मार्डी बबलू सुंडी* समेत कई युवा साथी गण मौजूद थे।
आज का दौरे की शुभारंभ वरिष्ठ नेता कान्हु सामंत जी से आशीर्वाद लेकर अपने साथियों के साथ की।

*झारखंड युवा मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ राय व सचिव मिर्जा हांसदा बने:*




*पूर्वी सिंहभूम झारखंड मुक्ति मोर्चा की इकाई झारखंड युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ उर्फ बबन राय एवं सचिव श्री मिर्जा हांसदा जी को माला पहनाकर सम्मानित किए ।*