*बहरागोड़ा प्रखंड के साकऱा गांव में सैकड़ों लोगों ने थामा झामुमो का दामन, विधायक कुणाल षड़ंगी ने माला पहनाकर किया स्वागत*
बहरागोड़ा प्रखंड के साकऱा गांव में आज रिंकु मिश्र और दुलाल माली के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर झामुमो का दामन थामा । झामुमो में शामिल होने वालो में पिंटु सिंह,सुरेन खामराई,भक्ति बेरा,कालीपद माली,शिवशंकर ज्योति,रवि खामराई आदि शामिल हैं । विधायक कुणाल सारंगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा,पार्टी में हर लोगो को उचित सम्मान मिलेगा । विधायक ने कहा कि 2019 में आने वाले चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें । भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो झारखण्ड बर्बाद हो जाएगा । इस दौरान ग्रामीणो ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा,विधायक ने समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिया । मौके पर असित मिश्रा,निर्मल दुबे,आदित्य प्रधान,सुमन मंडल,मुरली पाल,कालीपद पाल,माखन पाल उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment