Tuesday, October 30, 2018

*_" स्वच्छता ही सेवा हैं " के तहत पो्‍टका cdpo दुर्गेश नंदिनी ने दिये चार डस्टबिन




 _जमशेदपुर - - - आज हल्दीपॉखर पंचायत भवन में हल्दीपॉखर बाजार समिति व मानव सेवा समिति के अध्यक्ष को अपने निजी वेतन से पो्‍टका cdpo दुर्गेश नंदिनी ने" स्वच्छता ही सेवा हैं " को बढ़ावा देने के लिए चार डस्टबिन दिए._

             _आपको बता दें कि भारत सरकार एक ओर " स्वच्छ भारत मिशन" को बढ़ावा देने के लिए युद्ध स्तर पर पूरे देश में स्वछता अभियान चला रही हैं वहीं पोटका CDPO दूर्गेश नंदिनी मिशन स्वछता को अपने स्तर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता अभियान चला रही हैं जिससे प्रत्येक घर, गाँव, कस्बा, बाजार साफ सुथरा रह सके जिससे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना साकार हो सके. स्वछता को बढ़ावा देने के लिए आज cdpo दूर्गेश नंदिनी द्वारा अपने वेतन से चार बड़े डस्टबिन हल्दीपॉखर में दान दी जिससे स्वच्छ भारत मिशन को बढ़वा मिल सके. कार्यक्रम में पोटका CDPO दूर्गेश नन्दनी, मुखिया सुनील मुण्डा, ग्राम प्रधान, राज वल्लभ तांती, रतन सोनकर, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता, चंदन मिश्रा, बापी मोदक, राजेश राम, भीर्गू कालिंदी, एलएस प्रियंका कुमारी, अर्चना लिंडा, दीपिका जोजोवार, अनुराधा कुमारी, दानगी सोरेन, बंदीता विश्वास, अंजना बाग़ती, बबीता कुमारी, रीता गुप्ता आदि उपस्थित थीं._

Wednesday, October 24, 2018

*आदिवासी किसन क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट*


*आदिवासी किसन क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट*

बहरागोड़ा प्रखंड मे चिगड़ा  पंचायत  के अर्जुनबेड़ा  ग्राम में दो दिनों से फुटबाल टूर्नामेंट चल रहा था ,आज फाइनल मैच फूलकुसमा  फुटबाल टीम और मुड़ाकटी  फुटबाल टीम के बीच मैं हुआ ,जिसमें _ मुड़ाकटी  फुटबाल टीम ने जीत हासिल किया_ उक्त टीम को पहला ईनाम 8001 रुपिया और  फूलकुसमा फुटबाल टीम  को 6001 रुपिया कमिटी ने दिया  *चीफ गेस्ट  शास्त्री हेंब्रम और बहरागोड़ा झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष श्री असित मिश्रा* के साथ साथ  ललित मंडी,पोरेश मुंडा,माताल मंडी,,बासुदेव किस्कु,साईखान मंडी,कान्हू हेम्ब्रम,समेश सिंह,तरुण कुमार सिंह और कमिटी के ढेर सारे लोग मौजूद थे

सुपोषण की तरफ बढ़ाया गया एक-एक कदम स्वस्थ भारत के लिए बहुत जरूरी है-- उपायुक्त अमित कुमार*

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

जमशेदपुर।
24-10-2018

============================
============================
***********************************
*सुपोषण की तरफ बढ़ाया गया एक-एक कदम स्वस्थ भारत के लिए बहुत जरूरी है-- उपायुक्त अमित कुमार*
***********************************

*उत्तम खानपान और स्वस्थ जीवन के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से एफएसएसएआई द्वारा आहूत स्वस्थ भारत यात्रा की टीम कल जमशेदपुर पहुंची। आगे की यात्रा के लिए बैटन का हस्तांतरण अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम को किया गया। आज आर्मरी ग्राउंड बिष्टुपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए और नुक्कड़ नाटक तथा छऊ नृत्य के माध्यम से बेहतर खान-पान का संदेश दिया गया।*

ज्ञात हो कि “स्वस्थ भारत यात्रा” एक साइक्लाॅथन है “ईट राइट इंडिया” के मंत्र को जन जन तक पहुंचाने के लिए। इस यात्रा के माध्यम से एफएसएसएआई ने स्वस्थ जीवन के मूलमंत्रों को बड़ी ही सरलता से जन-जन तक पहुंचाने की अनूठी पहल की है।

इस अवसर पर  उपायुक्त श्री अमित कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे सम्मिलित प्रयासों से बच्चों को बेहतर खानपान की जानकारी देने और शरीर के स्वस्थ रहने के लिए कौन-कौन से खाद्य पदार्थ, फल सब्जी का महत्व है यह बताने की जरूरत है। मौखिक रूप से उपदेशात्मक तरीके से बताने से बेहतर है कि बच्चों को सहभागिता पूर्ण तरीके से और रोचक ढंग से बेहतर खानपान की जानकारी दी जाए। *उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण आज के समय की एक बड़ी समस्या है और सुपोषण की तरफ बढ़ाया गया एक-एक कदम स्वस्थ भारत के लिए बहुत जरूरी है। कुपोषण एक बहुत बड़ी चुनौती है जिससे बच्चे सीवियरली एक्यूट मालनरिश्ड होने के कारण या तो असमय काल कवलित हो जाते हैं या फिर घातक बीमारियों से जूझते रहते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को खास रूप से बेहतर खानपान की जानकारी देते हुए सभी को अपनी जीवनशैली में आवश्यक बदलाव लाने के लिए सम्मिलित प्रयास किए जाने की जरूरत है।* उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वस्थ भोजन की आदत शुरू से ही डालें जिससे कि आगे चलकर बच्चे खुद बेहतर खान पान को अपनाते हुए  और लोगों को भी यह जानकारी दें। उन्होंने कहा कि ईट राइट इंडिया मूवमेंट और स्वस्थ भारत यात्रा के उद्देश्य की पूर्ति तभी होगी जब व्यापक जनमानस में इन विषयों को लेकर विमर्श पैदा हो और इसके सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आएं।

उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर के नागरिकों द्वारा भी इस यात्रा की सराहना करते हुए जन भागीदारी सुनिश्चित हुई है। *उपायुक्त ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच भी यही है कि बीमार पड़ने पर इलाज करने के बजाय बचावकारी उपाय पहले से अपनाए जाएं और अपनी जीवन चर्या में आंशिक बदलाव लाते हुए छोटी मोटी बीमारियों से बचाव किया जाए।* इस तरह के कार्यक्रम रोजमर्रा की जिंदगी में स्वास्थ्य विकार उत्पन्न करने वाले खान पान की लत से निजात पाने हेतु प्रेरक साबित होते हैं।

उपायुक्त ने जिला प्रशासन की तरफ से साइक्लाॅथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पूरे जिला प्रशासन की तरफ से आभार व्यक्त किया, जो विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर स्वास्थ्य की जागरूकता हेतु कार्य कर रहे हैं। साइकिल दल कल पूर्वाह्न 8:00 बजे पोस्टल पार्क से घाटशिला
का रुख करेगा। *"स्वस्थ भारत यात्रा" हेतु आहूत साइक्लाॅथन की विषय वस्तु के अनुरूप तारतम्य रखते हुए उपायुक्त कार्यक्रम स्थल पर साइकिल से पहुंचे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। निश्चित रूप से जिले के उपायुक्त का कार्यक्रम स्थल तक साइकिल पर आगमन एवं साइकिल द्वारा ही प्रस्थान करने से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जीवनशैली में बदलाव का सकारात्मक संदेश लोगों तक गया।*

*भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने साइकिल रैली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के 6 स्थानों से यह रैली रवाना हुई है। जमशेदपुर में पहुंचने वाला दल रांची से 16 अक्टूबर को रवाना हुआ था और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की यात्रा करते हुए 27 जनवरी को साइक्लाॅथन का समापन नई दिल्ली में होगा। 18,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए 300 से अधिक जिलों में उत्तम खानपान से बेहतर सेहत की अलख जगाते हुए यह दल यात्रा करेगा।*

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम सहित अन्य पदाधिकारी गण, एनसीसी कैडेट्स करीम सिटी कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

============================
============================

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

Thursday, October 18, 2018

iPhone XR के प्री-ऑर्डर 19 अक्टूबर से भारत में होंगे



झारखंड सरकार के प्रथम और पूर्व कृषि मंत्री देवदयाल कुशवाहा नहीं रहे. सूबे के प्रथम कृषि मंत्री व हज़ारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके सरल, सहज और सादगीपपूर्ण व्यक्तित्व के धनी रहे देवदयाल कुशवाहा का बुधवार की शाम निधन हो गया. देवदयाल कुशवाहा स्वाभिमानी होने के साथ-साथ मधुरभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे. वह कार्यकर्ताओं को बड़े ही सहेजकर एकजुट रख पार्टी को मजबूत करने का कार्य करते रहे. अपने राजनीतिक यात्रा में उन्होंने ना किसी से बैर ना किसी से अत्यधिक प्रेम रखा. जीवन को भी इसी तरीके से बड़े ही संजीदगी से जिया.

पिछले कुछ दिनों से वह सांस संबंधित रोग से ग्रसित रहने के कारण पहले रांची के आलम हॉस्पिटल में और फिर मेडिका हॉस्पिटल में लगातार वेन्टीलेटर पर इलाजरत रहे. एकाएक तबियत खराब होने पर फिर से ज्यादा खराब होने पर आलम में भर्ती हुए और अंततः आज उन्होंने यहां आखरी सांस


Wednesday, October 17, 2018

चाकुलिया और बेंद रोड में अभी अभी एक्सीडेंट हुया है जुगीतोपा पंचायत के मारदाबांध गांव के श्रीपति मिश्र और छोटा सा बच्चा को गंभीर चोट लगा है अपने मोटर साईकिल से गिर गयी,खबर मिलते ही तुरंत हॉस्पिटल पहुँचे *भाजपा के नेता सह गरीबो का मसीहा श्री समीर मोहन्ती जी* साथ में राजू कर्मकार राजा बारीक मिथुन कर दिलीप ओझा बिद्युत सरदार आदि उपस्थित थे
कल महासप्तमी के अवसर पर मुसाबनी के तिलाबोनि pwd चौक और बादिया के पूजा पंडालों में शामिल हुए *बहरागोड़ा युवा तुर्क विधायक कुणाल षाड़ंगी जी* और साथ मे उस क्षेत्र के _मुखिया प्रधान सोरेन,झामुमो सोशियल मीडिया प्रभारी बिशु ओझा_ तिलाबनी में कमिटी सदस्यों द्वारा विधायक को माला पहना कर स्वागत किया गया।
*सरायकेला: चर्चित मुखिया- पत्रकार प्रकरण मामले में  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CMO के आदेश को धत्ता बताते हुए पत्रकार वीरेंद्र मंडल और उसके पिता को अपराधी की तरह राजनगर थाना घर से उठा ले गयी*
विधायक कुणाल षडंगी का पहल पर बहरागोडा  प्रखण्ड के माटिहाना पंचायत के कांठूलिया  मे 100 KV का, भूतिया के डीपूडीह का 63 KV और  सांड्रा पंचायत के झाँझीया में 100 KV का जला हुआ ट्रासफॉरमर बदला गया। लगभग दो हफ़्तों से ज़्यादा समय से तीनों ट्रांसफ़ॉर्मर के जल जाने के कारण  लोग बहुत परेशान थे। ग्रामीणों मे हर्ष है।

Monday, October 15, 2018

👉 *विभिन्न दलों के 50 युवाओं ने थामा भाजपा🌷का दामन, डॉ गोस्वामी ने किया स्वागत*🙏

बहरागोड़ा प्रखंड के खेड़ुआ पंचायत अंतर्गत जयपुरा गाँव में भाजपा की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में विभिन्न दलों के 50 युवा भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जनप्रिय नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सभी युवाओं को पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया।
            
        इस समारोह में पार्टी के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विभास दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव, भाजपा नेता रघुनाथ दास, भाजयुमो के बड़शोल मंडल अध्यक्ष अभिजीत दास, बहरागोड़ा के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभिजीत बाग, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुना पाल, भाजपा नेता कमल आचार्य, आकुल राणा, वरूण राणा, स्वपन राणा, अनु राणा, गिरिधारी भौमिक अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत स्थित जामडोल गांव के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जनप्रतिय नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने माता दुर्गा के चरणों में मत्था टेका तथा क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की एवं मां दुर्गा से सभी लोगों के आकांक्षाओं को पूरा करने में आशीर्वाद माँगा। इस मौके पर प्रणव कु० सिंह, लक्ष्मीकांत घर, अमित क० सिंह, राजेश्वरी सरदार, प्रसेनजीत मल्लिक, सजंय सिंह, अनिल पातर, रमित सिंह, अनुप दत्ता, विजय पातर आदि उपस्थित थे।

Sunday, October 14, 2018


बंगाल की खाड़ी में गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार सुबह 11.30 बजे 'तितली' चक्रवाती तूफान बन गया। इस तूफान के और तीव्र होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान के 11 अक्तूबर की दोपहर तक ओडिशा के गोपालपुर पहुंचने का अनुमान है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तूफान का असर ज्यादा दिखेगा। तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश होगी।

झारखंड में असर आज सेझारखंड में 'तितली' तूफान का असर बुधवार से दिखने के आसार हैं। दक्षिण झारखंड में 11 और 12 अक्तूबर को तेज बारिश हो सकती है। शेष जगहों पर मध्यम और हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है। बुधवार को जमशेदपुर और आसपास में बारिश का क्रम शुरू होगा।

पाकिस्तानी नाम है 'तितली'पाकिस्तानी मौसम वैज्ञानिकों ने 'तितली' चक्रवाती तूफान का नाम दिया है। 'लुबान' चक्रवाती तूफान का नामकरण ओमान और 'दाए' चक्रवाती तूफान का नामकरण म्यांमार के मौसम वैज्ञानिकों ने रखा। मानसून खत्म होते ही चक्रवाती तूफान बनने की स्थिति अनुकूल बनी हुई है।



बंगाल की खाड़ी में गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार सुबह 11.30 बजे 'तितली' चक्रवाती तूफान बन गया। इस तूफान के और तीव्र होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान के 11 अक्तूबर की दोपहर तक ओडिशा के गोपालपुर पहुंचने का अनुमान है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तूफान का असर ज्यादा दिखेगा। तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश होगी।

झारखंड में असर आज सेझारखंड में 'तितली' तूफान का असर बुधवार से दिखने के आसार हैं। दक्षिण झारखंड में 11 और 12 अक्तूबर को तेज बारिश हो सकती है। शेष जगहों पर मध्यम और हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है। बुधवार को जमशेदपुर और आसपास में बारिश का क्रम शुरू होगा।

पाकिस्तानी नाम है 'तितली'पाकिस्तानी मौसम वैज्ञानिकों ने 'तितली' चक्रवाती तूफान का नाम दिया है। 'लुबान' चक्रवाती तूफान का नामकरण ओमान और 'दाए' चक्रवाती तूफान का नामकरण म्यांमार के मौसम वैज्ञानिकों ने रखा। मानसून खत्म होते ही चक्रवाती तूफान बनने की स्थिति अनुकूल बनी हुई है।


_बहरागोडा प्रखण्ड के केशरदा पंचायत के कालिमाटी गाँव मे दो दिवासिय फुटबाल प्रतियोगिता_ के फाईनल मैच मे मुख्य आथिती के रुप मे पहूचे *पूर्व स्वास्थ मंत्री डा दिनेश षाडंगी* l *डा दिनेश षाडंगी ने खिलाडीयो से परिचय प्राप्त किया l डा षाडंगी ने कहा की खेल से एकजुटता बढ़ती है। युवा नशे से दूर रहे*। संस्कृति और इतिहास को बचाने के लिए एक हो। ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन के लिए आयोजक भाई बधाई के पात्र हैं। _मौके पर असित मिश्रा,शास्त्री हेंबरम,दीपक बारिक,पारो टूडु, माखन बासुरी,रविन्द्र बासुरी,निगम उपाध्याय,रंजन मुंडा,जोगा मुंडा,प्रहालाद मुंडा_ और अनेक खेल प्रेमी मौजुद थे l

Saturday, October 13, 2018


*प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2018*

  13 से 70 साल के 10 करोड़ लोगो को 5  लाख रुपये का निःशुल्क बीमा दिया जा रहा है।
*आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 Novmber है* तो जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके |

*अभी आवेदन करें*👇👇
http://bit.ly/xxxx-yojna


Delighted to meet Ms. Rajalaxmi Manda, who undertook a bullet rally from Tamil Nadu to Delhi. I appreciate her enthusiasm and congratulate her on her feat.
No deporting after NRC, Modi told Hasina, says top aide

Friday, October 12, 2018

Aaj hatia to howrah intercity tatanagar hote hue nahi jayeegi.
BREAKTHROUGH - It is being called a breakthrough for migraine suffers. A new FDA approved treatment called Emgality is the third in a class of new drugs that aim to stop the headaches before they begin.

Cyclonic storm titli kills 2 in Andhra's Srikakulam
*मौसम को देखते हुए आगामी 13 और 14 अक्टूबर को चाकुलिया प्रखंड में बिधायक श्री कुणाल षडंगी की रात्रि प्रवास कार्यक्रम को स्थगित किया जाता हैं*

आज दिनांक 12-10-2018 को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायकेला नगर के पुराना बस स्टैंड में एस.एम गैस एजेंसी द्वारा आयोजित गौरवशाली देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 45 जरूरतमंद लाभूकों के बीच LPG गैस चूल्हा,सिलेंडर एवं किट का वितरण भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम सिंहभूम के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री लक्ष्मण गिलुवा जी,झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह जिला के संगठन प्रभारी आदरणीय श्री अशोक षाड़गी जी,सरायकेला नगर पंचायत की लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पटनायक जी और #मैंने संयुक्त रूप से किया।

माननीय श्री लक्ष्मण गिलुवा जी ने कहा कि इस योजना से लाभार्थी माता,बहनो और बेटियों को धुआँ से होने वाले गंभीर बीमारियों से निजात मिलेगा और घर के चूल्हे के जलावन के लिए लकड़ी एवं कोयला एकत्रित करना नहीं पड़ेगा। LPG गैस सिलेंडर उपयोग होने पर स्वच्छ वातावरण मिलेगा तथा जंगल की कटाई मे भी कमी आयेगी।

इस मौके पर साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष सोहन सिंह जी,पूर्व नगर अध्यक्ष ललन सिंह जी,ववन सिंह जी,बीजू दत्ता जी,बद्रीनारायण दरोगा जी,राज रंजन दे जी,वार्ड पार्षद विकास चौधरी जी,वार्ड पार्षद गौतम कुमार जी,सहित काफी संख्या मे पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता गण एव लाभुक गण उपस्थित थे।
आज दिनांक 12-10-2018 को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायकेला नगर के पुराना बस स्टैंड में एस.एम गैस एजेंसी द्वारा आयोजित गौरवशाली देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 45 जरूरतमंद लाभूकों के बीच LPG गैस चूल्हा,सिलेंडर एवं किट का वितरण भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम सिंहभूम के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री लक्ष्मण गिलुवा जी,झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह जिला के संगठन प्रभारी आदरणीय श्री अशोक षाड़गी जी,सरायकेला नगर पंचायत की लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पटनायक जी और #मैंने संयुक्त रूप से किया।

माननीय श्री लक्ष्मण गिलुवा जी ने कहा कि इस योजना से लाभार्थी माता,बहनो और बेटियों को धुआँ से होने वाले गंभीर बीमारियों से निजात मिलेगा और घर के चूल्हे के जलावन के लिए लकड़ी एवं कोयला एकत्रित करना नहीं पड़ेगा। LPG गैस सिलेंडर उपयोग होने पर स्वच्छ वातावरण मिलेगा तथा जंगल की कटाई मे भी कमी आयेगी।

इस मौके पर साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष सोहन सिंह जी,पूर्व नगर अध्यक्ष ललन सिंह जी,ववन सिंह जी,बीजू दत्ता जी,बद्रीनारायण दरोगा जी,राज रंजन दे जी,वार्ड पार्षद विकास चौधरी जी,वार्ड पार्षद गौतम कुमार जी,सहित काफी संख्या मे पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता गण एव लाभुक गण उपस्थित थे।
_बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा पंचायत के अंतर्गत बनकटी गांव में भारी बारिश के चलते दमा राणा के घर टूट गया है_ खबर मिलते ही *विधायक कुणाल षाड़ंगी* ने गांव के कार्यकर्ताओं के हाथ दमा राणा के घर त्रिपाल भिजवाए । _शंभू राणा, विश्वजीत राणा, शंभू शीट , अभिजीत राणा, बापी दास ,रविकांत शीट, सुमंत होता ने पीड़ित परिवार के घर त्रिपाल पहुंचाए_ ।। दमा राणा और उनके परिवार ने विधायक जी का  आभारी ब्यक्त किया ।।
Reliance Has 10% Offset In Rafale, In Talks With 100 Firms: Dassault CEO

Thursday, October 11, 2018

Secular trends haven't changed overnight, so don't fear tech stocks 
No Major Impact Of Cyclone Titli's Landfall On West Bengal
Heavy rains over Bihar, Jharkhand; flood threat looms over foothills

*जमशेदपुर - - - - -*

 *बहरागोडा विधायक कुणाल सारंगी ने किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं दिया*

पत्रकार से बातचीत के क्रम में ज़िला खनन पदाधिकारी Md नदीम सफी ने कहा कि पिछले दिनों बरागोड़ा बालू घाट में जो छापामारी हुई थी इसमें किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं था. FIR रिपोर्ट में इसका कहीं भी जिक्र नहीं है मैंने मीडिया में किसी तरह का ब्यान नहीं दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर बालू घाट में छापामारी हुई है उसपर नियम संगत करवाई की गई हैं.

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

जमशेदपुर।
11-10-2018

============================
============================
***********************************
*सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखना जरूरी-- वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर*
***********************************
*सोशल मीडिया यथा WhatsApp, twitter, facebook, youtube आदि के ग्रुप एडमिन एवं सदस्यों के लिए जारी किए निर्देश*
***********************************

पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे ने सोशल मीडिया में संदेश जारी कर कहा कि वर्तमान समय में सूचनाओं के आदान प्रदान करने के लिये सोशल मीडिया सबसे प्रभावी माध्यम है। अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक - दूसरे से जुड़े हैं। यह माध्यम सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल माध्यम बन चुका है। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह भरी गलत सूचनायें, वीडियो क्लिप प्रसारित होने पर गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं। इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक है। ऐसा देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर समाचार के नाम पर बने ग्रुप तथा अन्य नाम से बने ग्रुप पर कभी-कभी ऐसे समाचार, फोटो, वीडिओ, आॅडियो प्रेषित कर रहे हैं, जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं है। सूचनायें कई बार बिना पुष्टि के सीधे कट-पेस्ट/फाॅरवर्ड किए जा रहे हैं।
इन सबको ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया यथा WhatsApp, twitter, facebook, youtube आदि के ग्रुप एडमिन एवं सदस्यों के लिए  निम्नांकित निर्देश दिए जाते हैंः-

1. ग्रुप एडमिन वही बनें जो उस ग्रुप के लिए पूर्ण जिम्मेवारी और उत्तरदायित्व का वहन करने में समर्थ हो।

2. अपने ग्रुप के सभी सदस्यों से ग्रुप एडमिन पूर्णतः परिचित हो। साथ ही ग्रुप में संबंधित थाना प्रभारी /पुलिस पदाधिकारी को अवश्य शामिल करें।

3. ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाये, पोस्ट किए जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमिन तत्काल उसका खंडन करें। उस सदस्य को ग्रुप से हटाया जाये।

4. अफवाह/भ्रामक सूचना/सामाजिक समरसता के विरुद्ध सूचना पोस्ट होने पर संबंधित थाना को भी तत्काल सूचना दी जाय।

5. ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हे भी इसका दोषी माना जाएगा और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

6. दोषी पाए जाने पर आईटी एक्ट साइबर क्राइम एक्ट तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

7. किसी भी धर्म के नाम पर भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किसी भी ग्रुप में डाले जाने पर समाज में तनाव उत्पन्न होने की संभावना रहती है ऐसे पोस्ट करने या किसी अन्य ग्रुप के फॉरवर्ड करने पर आईटी, साइबर क्राइम एक्ट एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रुप एडमिन की भी जिम्मेवारी तदनुरूप निर्धारित की जाएगी।

============================
============================

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

मानुषमुड़िया _निवासी जतिन्द्र नाथ साधु_ का हालचाल जानने *विधायक कुणाल षाड़ंगी के दूत बनकर अपॉलो अस्पताल भुबनेश्वर पहुँचे सोशियल मीडिया प्रभारी बिशु ओझा*
     ज्ञात हो कि _जतीन्द्रनाथ साधु_ मानुषमुड़िया निवासी _मिहिर साधु_ का भाई है जिनको *विधायक कुणाल षाड़ंगी* की पहल पर अपॉलो अस्पताल भुबनेश्वर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था वीगत कल उनका न्यूरो सम्बंधित सफल सर्जरी हुआ था जिनका हाल जानने *विधायक के दूत स्वरूप झामुमो सोशियल मीडिया प्रभारी बिशु ओझा अस्पताल पहुँचे है*
जि.प.सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल एवं पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मडंल के अथक प्रयास से अन्ततः दो दिन कड़ी मसककत के बाद एक गरीब बिगत एक वर्ष से माउथ केंसर पिडीत "जिन्दगी और मौत से जूझ रहे" जगदीश सरदार पिता - स्व. सावा सरदार, गाँव - धीरौल (पोटका) का "मुख्य मंत्री गंभीर बीमारी उपचार सहायता" योजना के तहत - "एम. टी. एम. एच." जमशेदपुर में भर्ती करवाया गया, कल दिनांक - 10/10/2018 को ।तथा ईलाज भी शुरू हो गया। दरअसल मरीज जगदीश सरदार उम्र - 40 वर्ष का "माउथ केंसर" का ईलाज गरीबी के कारण नहीं हो पा रहा था, साथ ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार सहायता योजना का लाभ लेने हेतु सारी कागजातें पूरी करने में भी काफी समय लगने के बाद जब मंगलबार को पैपार तैयार हुया तो समस्या हुया की मेडीकल बोर्ड चुंकी प्रति सोमवार को ही बैठती है अतः और भी एक हफ्ता का इंतजार करना होगा जबकि मरीज की हालत ऐसे ही नाजुक है। उक्त समस्या जब जिला पार्षद के पास पहुंचा तो उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मरीज की गंभीरता को दर्शाते हुए सीवील सर्जन से मरीज को तत्काल भर्ती करवा कर समुचित ईलाज शुरू करवाने की अनुरोध किये। मरीज के गंभीरता को देखते हुए सीवील सर्जन ने जि. प. सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के अनुरोध पर बुधवार को एम. टी. एम. एच. में भर्ती करने की अनुमति दिए जबकि सोमवार को मेडिकल बोर्ड के माध्यम से उसकी सहायता राशि की स्वीकृति होगा, जिसके लिए सारी कागजातें जमा करवा दी गई है। मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने तथा एडमिट करवाने तक सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पर्षद करुणा मय मडंल के साथ डुमुरिया के डाॅ. मिथुन पण्डा, सवा सरदार, गोविंद सरदार, सुधीर कर्मकार, मरीज के पत्नी कमली सरदार पुत्र बिकी सरदार (15 वर्ष) आदी उपस्थित थे।

Wednesday, October 10, 2018



मुसाबनी HCL/ICC  मजदूरों का हड़ताल समाप्त , मुसाबनी साओ संतोष कुमार गुप्ता ने त्रिपक्षीय वार्ता कर समाप्त किया  हड़ताल 

धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत मे रेलवे फाटक के समीप सरकारी शराब दुकान का विरोध ,  महिलायें बैठी आमरण अनशन 
*राजलाबाँध पंचायत वासियों के लिए एक बिशेष सूचना : आज सुबह 10:30 से राजलाबाँध पंचायत मंडप में पंचायत स्तरीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया है जँहा प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ साथ कोई और योजनाओं का चयन भी होना है*

*The cyclone Titli will have effect over Jharkhand - specially in view of Durga Puja*


*The cyclone Titli will have effect over Jharkhand - specially in view of Durga Puja*
(1) Rains due to Cyclone Titli is expected to bring rains in South, East & Central Jharkhand on 10/11 October 2018
(2) Heavy to Very Heavy rain with wind speed 12-15 Kmph - specially on 12-13 October . The areas of major impact are East Singhbhum, West Singhbhum and Saraikela & Khrsawan , Dhanbad, Bokaro , Deoghar , Dumka
(3) Ranchi and surroundings districts will have moderate to heavy rains on 12-14 October .
Technology support helps deliver millions in climate funding



 *_बिना मानदेय के कार्य करते हैं स्वयंसेवक_*

           *_जमशेदपुर - - - - -_* _सरकार की सभी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ फलीभूत करने वाले स्वयंसेवक आज स्वयं भूखा है. पिछले दो साल से दिन रात कार्य कर सरकारी योजनाओं को सफल बनाते हैं और बदले में मिलती हैं डांट फटकार

चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के सापधरा में S.S.H.Club Sapdhara द्वारा दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट प्रतिजोगिता आयोजन किया गया  मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे और फाइनल मैच पुरस्कार बितरण करते हुए *तेज रफ्तार सह भाजपा नेता श्री समीर मोहन्ती जी* साथ मे पूर्ब जिला परिषद सदस्य सुनाराम हांसदा राम मुर्मू पिकू दास सहदेव नायक नंद दास मिथुन कर Commette के अर्जुन सोरेन मधुसूदन हेम्ब्रम  मोहन हेम्ब्रम किसुन मुर्मू दसमत मुर्मू  दुला हेम्ब्रम पूर्ण चंद्र टुडु गोमन मुर्मू आदि उपस्थित थे
1st Pursuram iti फुटबाल टीम 9000₹
2nd Diba Star फुटबाल टीम 7000₹
3th Shiv Nares फुटबॉल टीम 3500रु
4th Sabalmara फुटबाल टीम 3500रु
Solidarity in crisis, justice for Greece
*खबर* ..जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोनडरा गोडा में पिछले 2 महीने से रिद्धि सिद्धि के द्वारा लगभग चार एकड़ जमीन को घेरा बंदी किया जा रहा था ...वहीं कुछ लोगो ने आज इसका  विरोध किया और चार दिवारी को तोड़ दिया... ✍वहीं भाजपा नेत्री बारी मुर्मू ने कहा कि यह जमीन आदिवासियों की है ।जमीन पर 144 लागू है इसके वावजूद कार्य हो रही है इस लिए हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं ✍ ...वहीं सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और dsp आलोक कुमार ओर बीडीओ मलय कुमार थाना प्रभारी भी घटना स्थल में पहुंचे और मामला को शांत कराया ।। .... ✍वहीं जमीन का घेरा बंदी करा रहे ऋद्धि सिद्धि डेभलपर के मालिक मंटू सिंह का कहना है कि यह जमीन एसटी करीम का जमीन है और रिद्धि सिद्धि इसमें काम करा रही है और  पिछले 2 महीने से काम चल रही है कुछ लोग जान बूझकर विरोध कर रहे हैं हमारे सामने जमीन की सभी कागज महजुद है...✍वहीं इस पूरे मामले में dsp आलोक कुमार का कहना है कि फिलाल काम को रोक लगा दिया गया है सीओ जांच करेंगे पूरे मामले की किया सही है 
विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर मानुषमुड़िया निवासी रतींद्र नाथ साधु का अपॉलो अस्पताल भुबनेश्वर में हुआ ऑपरेशन---
           ज्ञात हो कि मानुषमुड़िया निवासी रतींद्र नाथ साधु काफी दिनों से न्यूरो सम्बंधित बीमारी से जूझ रहे थे आर्थिक तंगी उनके इलाज में बाधा डाल रही थी मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना के तहत उनका कुछ पैसा स्वीकृत भी हुआ है परन्तु नियमत सरकार जब तक अस्पताल को पैसा न भेजती उनको इलाज से अस्पताल ने इंकार कर दिया था परिजनों ने विधायक कुणाल षाड़ंगी को दूरभाष में जानकारी दिया विधायक ने त्वरित अस्पताल प्रबंधक से वार्ता कर इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए उनको अस्पताल में इलाज शुरू करवाया।

"The very severe cyclonic storm will continue till 11.30 am on October 11 and the wind.
"The very severe cyclonic storm will continue till 11.30 am on October 11 and the wind intensity is going to be 140-150 kmph, gusting to 165 kmph.
China to SELL 48 high-end military drones to Pakistan 😈


✍चीन-अमरीका का ट्रेड वॉर दुनिया को ग़रीब बना देगा
✍2019: मायावती की दो टूक- कांग्रेस से सीटों की भीख नहीं मांगेंगे, अकेले लड़ सकते हैं
✍भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट; 9 की मौत, 12 जख्मी
✍मोदी-रूपाणी राजधर्म निभाएं: कांग्रेस, भाजपा ने कहा-देश जलाकर राजनीति करना कांग्रेस की नीति
✍अधिकार क्षेत्र को लेकर आमने-सामने आए केंद्र व राज्यों के जीएसटी अधिकारी
✍MP विधानसभा चुनाव: BJP को 2013 का प्रदर्शन दोहराने का भरोसा, कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी BSP!
✍हिन्दी भाषियों के खिलाफ हिंसा के बाद हजारों प्रवासी श्रमिकों ने गुजरात छोड़ा
✍घाटे में दिल्ली, पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये कम करे केंद्र:सिसोदिया
✍पटना में गैंगवार, दिन दहाड़े कुख्यात विपुल को गोलियां से भूना
✍ जमशेदपुर बिष्टुपुर में लगी आग 3 जवान घायल
✍ कोल्हान एनआईए की बड़ी कार्रवाई कोयला  ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों पर छापा नक्सलियों के संपर्क का संदेह
✍ झारखंड का भविष्य सुनहरा विकास की ओर बढ़ रहा है झारखंड निवेशक झारखंड आए जमीन की कमी नहीं :मुख्यमंत्री रघुवर दास
✍ पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा सड़क दुर्घटना में घायल
✍ निर्मल महतो के हत्यारे के लिए के खिलाफ डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन
✍ जमशेदपुर बिजली विभाग ने दुर्गा पूजा के लिए वैध कनेक्शन के लिए जारी किया ट्रेफिक रेट


*पीएम आवास से संबंधित समस्या को लेकर बीडीओ से मिले डॉ गोस्वामी*

भाजपा के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी विभिन्न गाँव के ग्रामीणों के साथ बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय पहुँच कर बीडीओ से मिले। डॉ गोस्वामी ने  पीएम आवास की सुचि से गरीबों का नाम कट जाने की बीडीओ से शिकायत की, ग्रामीणों ने अपने-अपने गाँव के छुटी हुई सुची बीडीओ को सौंपा साथ ही डॉ गोस्वामी ने बीडीओ से कहा कि पूरी प्रक्रिया को पारादर्शी बनाया जाय तथा जो सुची प्रखंड में सम्मिलित हुई उसको सार्वजनिक किया जाए।
चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के अंतर्गत आमलागोड़ा गांव के आदिम जनजाति सबर महिलाओं के एक साल बाद भी बैंक पासबुक में पैसा नहीं आया हैं। और इसकी शिकायत  भाजपा के युवा नेता राजू कर्मकार को बताया और उन्होंने पहल करते हुए सबर महिला का समस्या को क्रांतिकारी दरबार तक पहुंचाया और उसी के तहत आज महिलाएं क्रांतिकारी दरबार पहुंची थी एवं सभी महिला को लेकर आज प्रखंड के वीडियो लेखराज नाग जी से मिले प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य श्री समीर महंती जी साथ में वार्ड पार्षद गुलाब ,राजू कर्मकार,मिथुन कर ,बासुदेव महतो आदि उपस्थित थे।

Tuesday, October 9, 2018

Sarq ke bicch me jiss Tarah gadde bante ja rahe isse saf hai ye sarq 5 sal vi neih Chanle wala. Janpratinidio iss sarq se gujarte hai lekin sarq ke iss hal par we log maun brat dharan kie hua hain .
*ब्रेकिंग न्यूज ....जमशेदपुर ...बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्तिथ गैरेज एरिया में गैस सिलिंडर फटने से दो दुकानों में लगी आग मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी ।* *स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची ।*
Is congress party planning to win 2019 loksaba election by with the help of leader like Alpaesh takur. Have Congress forgot the cost of supporting this type of leader. 
Mosaboni
आज मुसाबनी सब्जी बाजार में हुए आगजनी को लेकर जमशेदपुर के माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री अमित कुमार जी और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे जी से मुलाकात कर इस पूरी घटना की जांच कर दोषियों को यथाशीघ्र सजा दिलाने की मांग रखी।सांसद जी ने उपायुक्त महोदय से अविलंब सहायता दिलाने के लिये आग्रह किया है और भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।

*_बड़ी खबर पाकुड़ से - - - - -*_

 *_पाकुड़ SP शैलेंद्र प्रसाद वर्णमाल की दो बड़ी कारवाई - - - -_*

 _पाकुड़--विस्फोटक का जखीरा बरामद,30 बोड़ा अमोनियम नाइट्राइड,5000 पीस जिलेटिन बरामद,दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार, *एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने किया फिल्मी स्टाइल में छापेमारी,* मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डूंगरीटोला से किया जब्त,मनरेगा के बकरी शेड में छिपाकर रखा था विस्फोटक, *रात के अंधेरे में एसपी ने किया छापेमारी* ,पिछले दो महीने में हुई दो बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार दोनों रिश्ते में है पिता-पुत्र,पिता का नाम नजरुल शेख और पुत्र का उजेर शेख है।_
Narendramodi unveils the statue of Deenbandhu Chhotu Ram at Sampla, Rohtak. 
आज मुसाबनी प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घाटशिला के लोकप्रिय विधायक माननीय लक्ष्मण टुडू जी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू जी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गुरुदयाल सिंह जी को गोल्डन कार्ड दिया गया जिस में मुख्य रूप से उपस्थित थे समर नाथ मुखर्जी सतनारायण पुष्टि हिमांशु मिश्रा सौरभ चक्रवर्ती सत्ता तिवारी निर्मल कालिंदी हेमंत नारायण देव कल्पना सोम जसुमति पातर जयंती पातर शांति सरकार आदि उपस्थित थे
आज घाटशिला प्रखंड अंतर्गत ऊपर पड़ा गांव में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया फाइनल मैच में मुख्य रूप से उपस्थित थे जिला पार्षद देवानी मुर्मू जी भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतनारायण पुष्टि जी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय तिवारी जी राजेश बंसल जी बृजेश हंसदा आदि उपस्थित थे
बहरागोड़ा बिधानसभा के बड़शोल मंडल अंर्तगत के बहुलिया पंचायत के पाचान्डो गांव में ग्रामीणों के बिभिन्न समस्याए बारे में बैठक करते हुए भाजपा के लोकप्रिय नेता श्री समीर मोहन्ती जी साथ मंडल अध्यक्ष चुनु माहली मिहिर दत्त बबला बारीक गौरीशंकर महतो मदन मन्ना संजय प्रहराज जितेंद ओझा सुजीत सोम सुमित माईति माणिक सोम मलय बारीक गौतम नायक जूना सोम कमल दत्त

_गुड न्यूज़_

*बहरागोड़ा विधायक कुणाल षडंगी अपने बहरागोड़ा स्थित कार्यालय में प्रत्येक  सप्ताह के सोमवार बुधवार और रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे वहीं चाकुलिया कार्यालय में विधायक जी मंगलवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बैठेंगे*


*बहरागोड़ा विधायक कुणाल षडंगी अपने बहरागोड़ा स्थित कार्यालय में प्रत्येक  सप्ताह के सोमवार बुधवार और रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे वहीं चाकुलिया कार्यालय में विधायक जी मंगलवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बैठेंगे*

Bahoragora

*बहरागोड़ा विधायक कुणाल षडंगी अपने बहरागोड़ा स्थित कार्यालय में प्रत्येक  सप्ताह के सोमवार बुधवार और रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे वहीं चाकुलिया कार्यालय में विधायक जी मंगलवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बैठेंगे*

Bahoragora

*बहरागोड़ा विधायक कुणाल षडंगी अपने बहरागोड़ा स्थित कार्यालय में प्रत्येक  सप्ताह के सोमवार बुधवार और रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे वहीं चाकुलिया कार्यालय में विधायक जी मंगलवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बैठेंगे*

*🙏🙏 चाकुलिया के मदन सिंह आमरण अनसन जारी*
*दिनांक : _07-10-2018*_

🆕चाकुलिया पुराना बाजार के सरदार पाड़ा निवासी मदन सिंह आज अनसन पर लगातार 7 दिनों से बैठे हैं । उनकी स्तिथि बिगड़ती देख बुधवार रात्रि 10 बजे प्रखंड विकाश पधादिकारी लेखराज नाग द्वारा उनको चाकुलिया सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परंतु अस्पताल में भी मदन सिंह ने अपना अनसन जारी रखा । ज्ञात हो की मदन सिंह अपने मांगो को लेकर 1 अक्टूबर सोमवार से अपने घर के सामने आमरण अनसन पर बैठ गए थे। आज शानिवार को भी प्रसासन द्वारा कोई उनसे मिलने नही पहुंचा। मदन सिंह का कहना है कि जबतक उन्हें न्याय नही मिलता वे अपना अनसन नही तोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि प्रसासन एक 67 वर्षी दिव्यांग की नही सुन रहा है इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि युवाओं के साथ कैसी स्तिथि उतपन्न होगी। मदन सिंह की स्तिथि रोज़ बिगड़ती जा रही है। उन्होंने 7 दिनों से अन्न-जल त्याग दिया दिया है जिससे की उनके वजन में 3-4 किलोग्राम तक की कमी आ गयी है ।
Jai shree Ram. Apka iss blog me swagat hai
भाजपा पूर्वी सिंहभूम नव मनोनीत जिला अध्यक्ष श्री चंडी चरण साव जी का भाजयुमो की ओर से बहरागोड़ा मण्डल कार्यालय में स्वागत समारोह।
श्याम सुंदर मंडल के साका भांगा ग्राम में दो दिबोसियो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया पुरस्कार वितरण करते हुए पूर्ब जिला परिषद  सदस्य सुनाराम हांसदा और बीजेपी नेता गौरी शंकर महतो जी ,,,,