Wednesday, October 24, 2018

सुपोषण की तरफ बढ़ाया गया एक-एक कदम स्वस्थ भारत के लिए बहुत जरूरी है-- उपायुक्त अमित कुमार*

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

जमशेदपुर।
24-10-2018

============================
============================
***********************************
*सुपोषण की तरफ बढ़ाया गया एक-एक कदम स्वस्थ भारत के लिए बहुत जरूरी है-- उपायुक्त अमित कुमार*
***********************************

*उत्तम खानपान और स्वस्थ जीवन के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से एफएसएसएआई द्वारा आहूत स्वस्थ भारत यात्रा की टीम कल जमशेदपुर पहुंची। आगे की यात्रा के लिए बैटन का हस्तांतरण अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम को किया गया। आज आर्मरी ग्राउंड बिष्टुपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए और नुक्कड़ नाटक तथा छऊ नृत्य के माध्यम से बेहतर खान-पान का संदेश दिया गया।*

ज्ञात हो कि “स्वस्थ भारत यात्रा” एक साइक्लाॅथन है “ईट राइट इंडिया” के मंत्र को जन जन तक पहुंचाने के लिए। इस यात्रा के माध्यम से एफएसएसएआई ने स्वस्थ जीवन के मूलमंत्रों को बड़ी ही सरलता से जन-जन तक पहुंचाने की अनूठी पहल की है।

इस अवसर पर  उपायुक्त श्री अमित कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे सम्मिलित प्रयासों से बच्चों को बेहतर खानपान की जानकारी देने और शरीर के स्वस्थ रहने के लिए कौन-कौन से खाद्य पदार्थ, फल सब्जी का महत्व है यह बताने की जरूरत है। मौखिक रूप से उपदेशात्मक तरीके से बताने से बेहतर है कि बच्चों को सहभागिता पूर्ण तरीके से और रोचक ढंग से बेहतर खानपान की जानकारी दी जाए। *उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण आज के समय की एक बड़ी समस्या है और सुपोषण की तरफ बढ़ाया गया एक-एक कदम स्वस्थ भारत के लिए बहुत जरूरी है। कुपोषण एक बहुत बड़ी चुनौती है जिससे बच्चे सीवियरली एक्यूट मालनरिश्ड होने के कारण या तो असमय काल कवलित हो जाते हैं या फिर घातक बीमारियों से जूझते रहते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को खास रूप से बेहतर खानपान की जानकारी देते हुए सभी को अपनी जीवनशैली में आवश्यक बदलाव लाने के लिए सम्मिलित प्रयास किए जाने की जरूरत है।* उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वस्थ भोजन की आदत शुरू से ही डालें जिससे कि आगे चलकर बच्चे खुद बेहतर खान पान को अपनाते हुए  और लोगों को भी यह जानकारी दें। उन्होंने कहा कि ईट राइट इंडिया मूवमेंट और स्वस्थ भारत यात्रा के उद्देश्य की पूर्ति तभी होगी जब व्यापक जनमानस में इन विषयों को लेकर विमर्श पैदा हो और इसके सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आएं।

उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर के नागरिकों द्वारा भी इस यात्रा की सराहना करते हुए जन भागीदारी सुनिश्चित हुई है। *उपायुक्त ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच भी यही है कि बीमार पड़ने पर इलाज करने के बजाय बचावकारी उपाय पहले से अपनाए जाएं और अपनी जीवन चर्या में आंशिक बदलाव लाते हुए छोटी मोटी बीमारियों से बचाव किया जाए।* इस तरह के कार्यक्रम रोजमर्रा की जिंदगी में स्वास्थ्य विकार उत्पन्न करने वाले खान पान की लत से निजात पाने हेतु प्रेरक साबित होते हैं।

उपायुक्त ने जिला प्रशासन की तरफ से साइक्लाॅथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पूरे जिला प्रशासन की तरफ से आभार व्यक्त किया, जो विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर स्वास्थ्य की जागरूकता हेतु कार्य कर रहे हैं। साइकिल दल कल पूर्वाह्न 8:00 बजे पोस्टल पार्क से घाटशिला
का रुख करेगा। *"स्वस्थ भारत यात्रा" हेतु आहूत साइक्लाॅथन की विषय वस्तु के अनुरूप तारतम्य रखते हुए उपायुक्त कार्यक्रम स्थल पर साइकिल से पहुंचे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। निश्चित रूप से जिले के उपायुक्त का कार्यक्रम स्थल तक साइकिल पर आगमन एवं साइकिल द्वारा ही प्रस्थान करने से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जीवनशैली में बदलाव का सकारात्मक संदेश लोगों तक गया।*

*भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने साइकिल रैली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के 6 स्थानों से यह रैली रवाना हुई है। जमशेदपुर में पहुंचने वाला दल रांची से 16 अक्टूबर को रवाना हुआ था और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की यात्रा करते हुए 27 जनवरी को साइक्लाॅथन का समापन नई दिल्ली में होगा। 18,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए 300 से अधिक जिलों में उत्तम खानपान से बेहतर सेहत की अलख जगाते हुए यह दल यात्रा करेगा।*

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम सहित अन्य पदाधिकारी गण, एनसीसी कैडेट्स करीम सिटी कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

============================
============================

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

No comments:

Post a Comment