_बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा पंचायत के अंतर्गत बनकटी गांव में भारी बारिश के चलते दमा राणा के घर टूट गया है_ खबर मिलते ही *विधायक कुणाल षाड़ंगी* ने गांव के कार्यकर्ताओं के हाथ दमा राणा के घर त्रिपाल भिजवाए । _शंभू राणा, विश्वजीत राणा, शंभू शीट , अभिजीत राणा, बापी दास ,रविकांत शीट, सुमंत होता ने पीड़ित परिवार के घर त्रिपाल पहुंचाए_ ।। दमा राणा और उनके परिवार ने विधायक जी का आभारी ब्यक्त किया ।।
No comments:
Post a Comment