*जमशेदपुर - - - - -*
*बहरागोडा विधायक कुणाल सारंगी ने किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं दिया*
पत्रकार से बातचीत के क्रम में ज़िला खनन पदाधिकारी Md नदीम सफी ने कहा कि पिछले दिनों बरागोड़ा बालू घाट में जो छापामारी हुई थी इसमें किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं था. FIR रिपोर्ट में इसका कहीं भी जिक्र नहीं है मैंने मीडिया में किसी तरह का ब्यान नहीं दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर बालू घाट में छापामारी हुई है उसपर नियम संगत करवाई की गई हैं.
No comments:
Post a Comment