Thursday, October 11, 2018

जि.प.सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल एवं पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मडंल के अथक प्रयास से अन्ततः दो दिन कड़ी मसककत के बाद एक गरीब बिगत एक वर्ष से माउथ केंसर पिडीत "जिन्दगी और मौत से जूझ रहे" जगदीश सरदार पिता - स्व. सावा सरदार, गाँव - धीरौल (पोटका) का "मुख्य मंत्री गंभीर बीमारी उपचार सहायता" योजना के तहत - "एम. टी. एम. एच." जमशेदपुर में भर्ती करवाया गया, कल दिनांक - 10/10/2018 को ।तथा ईलाज भी शुरू हो गया। दरअसल मरीज जगदीश सरदार उम्र - 40 वर्ष का "माउथ केंसर" का ईलाज गरीबी के कारण नहीं हो पा रहा था, साथ ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार सहायता योजना का लाभ लेने हेतु सारी कागजातें पूरी करने में भी काफी समय लगने के बाद जब मंगलबार को पैपार तैयार हुया तो समस्या हुया की मेडीकल बोर्ड चुंकी प्रति सोमवार को ही बैठती है अतः और भी एक हफ्ता का इंतजार करना होगा जबकि मरीज की हालत ऐसे ही नाजुक है। उक्त समस्या जब जिला पार्षद के पास पहुंचा तो उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मरीज की गंभीरता को दर्शाते हुए सीवील सर्जन से मरीज को तत्काल भर्ती करवा कर समुचित ईलाज शुरू करवाने की अनुरोध किये। मरीज के गंभीरता को देखते हुए सीवील सर्जन ने जि. प. सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के अनुरोध पर बुधवार को एम. टी. एम. एच. में भर्ती करने की अनुमति दिए जबकि सोमवार को मेडिकल बोर्ड के माध्यम से उसकी सहायता राशि की स्वीकृति होगा, जिसके लिए सारी कागजातें जमा करवा दी गई है। मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने तथा एडमिट करवाने तक सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पर्षद करुणा मय मडंल के साथ डुमुरिया के डाॅ. मिथुन पण्डा, सवा सरदार, गोविंद सरदार, सुधीर कर्मकार, मरीज के पत्नी कमली सरदार पुत्र बिकी सरदार (15 वर्ष) आदी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment