विधायक कुणाल षडंगी का पहल पर बहरागोडा प्रखण्ड के माटिहाना पंचायत के कांठूलिया मे 100 KV का, भूतिया के डीपूडीह का 63 KV और सांड्रा पंचायत के झाँझीया में 100 KV का जला हुआ ट्रासफॉरमर बदला गया। लगभग दो हफ़्तों से ज़्यादा समय से तीनों ट्रांसफ़ॉर्मर के जल जाने के कारण लोग बहुत परेशान थे। ग्रामीणों मे हर्ष है।
No comments:
Post a Comment