विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर मानुषमुड़िया निवासी रतींद्र नाथ साधु का अपॉलो अस्पताल भुबनेश्वर में हुआ ऑपरेशन---
ज्ञात हो कि मानुषमुड़िया निवासी रतींद्र नाथ साधु काफी दिनों से न्यूरो सम्बंधित बीमारी से जूझ रहे थे आर्थिक तंगी उनके इलाज में बाधा डाल रही थी मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना के तहत उनका कुछ पैसा स्वीकृत भी हुआ है परन्तु नियमत सरकार जब तक अस्पताल को पैसा न भेजती उनको इलाज से अस्पताल ने इंकार कर दिया था परिजनों ने विधायक कुणाल षाड़ंगी को दूरभाष में जानकारी दिया विधायक ने त्वरित अस्पताल प्रबंधक से वार्ता कर इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए उनको अस्पताल में इलाज शुरू करवाया।
No comments:
Post a Comment