Tuesday, October 30, 2018

*_" स्वच्छता ही सेवा हैं " के तहत पो्‍टका cdpo दुर्गेश नंदिनी ने दिये चार डस्टबिन




 _जमशेदपुर - - - आज हल्दीपॉखर पंचायत भवन में हल्दीपॉखर बाजार समिति व मानव सेवा समिति के अध्यक्ष को अपने निजी वेतन से पो्‍टका cdpo दुर्गेश नंदिनी ने" स्वच्छता ही सेवा हैं " को बढ़ावा देने के लिए चार डस्टबिन दिए._

             _आपको बता दें कि भारत सरकार एक ओर " स्वच्छ भारत मिशन" को बढ़ावा देने के लिए युद्ध स्तर पर पूरे देश में स्वछता अभियान चला रही हैं वहीं पोटका CDPO दूर्गेश नंदिनी मिशन स्वछता को अपने स्तर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता अभियान चला रही हैं जिससे प्रत्येक घर, गाँव, कस्बा, बाजार साफ सुथरा रह सके जिससे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना साकार हो सके. स्वछता को बढ़ावा देने के लिए आज cdpo दूर्गेश नंदिनी द्वारा अपने वेतन से चार बड़े डस्टबिन हल्दीपॉखर में दान दी जिससे स्वच्छ भारत मिशन को बढ़वा मिल सके. कार्यक्रम में पोटका CDPO दूर्गेश नन्दनी, मुखिया सुनील मुण्डा, ग्राम प्रधान, राज वल्लभ तांती, रतन सोनकर, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता, चंदन मिश्रा, बापी मोदक, राजेश राम, भीर्गू कालिंदी, एलएस प्रियंका कुमारी, अर्चना लिंडा, दीपिका जोजोवार, अनुराधा कुमारी, दानगी सोरेन, बंदीता विश्वास, अंजना बाग़ती, बबीता कुमारी, रीता गुप्ता आदि उपस्थित थीं._

No comments:

Post a Comment