आज दिनांक 12-10-2018 को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायकेला नगर के पुराना बस स्टैंड में एस.एम गैस एजेंसी द्वारा आयोजित गौरवशाली देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 45 जरूरतमंद लाभूकों के बीच LPG गैस चूल्हा,सिलेंडर एवं किट का वितरण भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम सिंहभूम के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री लक्ष्मण गिलुवा जी,झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह जिला के संगठन प्रभारी आदरणीय श्री अशोक षाड़गी जी,सरायकेला नगर पंचायत की लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पटनायक जी और #मैंने संयुक्त रूप से किया।
माननीय श्री लक्ष्मण गिलुवा जी ने कहा कि इस योजना से लाभार्थी माता,बहनो और बेटियों को धुआँ से होने वाले गंभीर बीमारियों से निजात मिलेगा और घर के चूल्हे के जलावन के लिए लकड़ी एवं कोयला एकत्रित करना नहीं पड़ेगा। LPG गैस सिलेंडर उपयोग होने पर स्वच्छ वातावरण मिलेगा तथा जंगल की कटाई मे भी कमी आयेगी।
इस मौके पर साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष सोहन सिंह जी,पूर्व नगर अध्यक्ष ललन सिंह जी,ववन सिंह जी,बीजू दत्ता जी,बद्रीनारायण दरोगा जी,राज रंजन दे जी,वार्ड पार्षद विकास चौधरी जी,वार्ड पार्षद गौतम कुमार जी,सहित काफी संख्या मे पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता गण एव लाभुक गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment