चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के अंतर्गत आमलागोड़ा गांव के आदिम जनजाति सबर महिलाओं के एक साल बाद भी बैंक पासबुक में पैसा नहीं आया हैं। और इसकी शिकायत भाजपा के युवा नेता राजू कर्मकार को बताया और उन्होंने पहल करते हुए सबर महिला का समस्या को क्रांतिकारी दरबार तक पहुंचाया और उसी के तहत आज महिलाएं क्रांतिकारी दरबार पहुंची थी एवं सभी महिला को लेकर आज प्रखंड के वीडियो लेखराज नाग जी से मिले प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य श्री समीर महंती जी साथ में वार्ड पार्षद गुलाब ,राजू कर्मकार,मिथुन कर ,बासुदेव महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment