*आदिवासी किसन क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट*
बहरागोड़ा प्रखंड मे चिगड़ा पंचायत के अर्जुनबेड़ा ग्राम में दो दिनों से फुटबाल टूर्नामेंट चल रहा था ,आज फाइनल मैच फूलकुसमा फुटबाल टीम और मुड़ाकटी फुटबाल टीम के बीच मैं हुआ ,जिसमें _ मुड़ाकटी फुटबाल टीम ने जीत हासिल किया_ उक्त टीम को पहला ईनाम 8001 रुपिया और फूलकुसमा फुटबाल टीम को 6001 रुपिया कमिटी ने दिया *चीफ गेस्ट शास्त्री हेंब्रम और बहरागोड़ा झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष श्री असित मिश्रा* के साथ साथ ललित मंडी,पोरेश मुंडा,माताल मंडी,,बासुदेव किस्कु,साईखान मंडी,कान्हू हेम्ब्रम,समेश सिंह,तरुण कुमार सिंह और कमिटी के ढेर सारे लोग मौजूद थे
No comments:
Post a Comment