*पीएम आवास से संबंधित समस्या को लेकर बीडीओ से मिले डॉ गोस्वामी*
भाजपा के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी विभिन्न गाँव के ग्रामीणों के साथ बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय पहुँच कर बीडीओ से मिले। डॉ गोस्वामी ने पीएम आवास की सुचि से गरीबों का नाम कट जाने की बीडीओ से शिकायत की, ग्रामीणों ने अपने-अपने गाँव के छुटी हुई सुची बीडीओ को सौंपा साथ ही डॉ गोस्वामी ने बीडीओ से कहा कि पूरी प्रक्रिया को पारादर्शी बनाया जाय तथा जो सुची प्रखंड में सम्मिलित हुई उसको सार्वजनिक किया जाए।
No comments:
Post a Comment