*खबर* ..जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोनडरा गोडा में पिछले 2 महीने से रिद्धि सिद्धि के द्वारा लगभग चार एकड़ जमीन को घेरा बंदी किया जा रहा था ...वहीं कुछ लोगो ने आज इसका विरोध किया और चार दिवारी को तोड़ दिया... ✍वहीं भाजपा नेत्री बारी मुर्मू ने कहा कि यह जमीन आदिवासियों की है ।जमीन पर 144 लागू है इसके वावजूद कार्य हो रही है इस लिए हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं ✍ ...वहीं सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और dsp आलोक कुमार ओर बीडीओ मलय कुमार थाना प्रभारी भी घटना स्थल में पहुंचे और मामला को शांत कराया ।। .... ✍वहीं जमीन का घेरा बंदी करा रहे ऋद्धि सिद्धि डेभलपर के मालिक मंटू सिंह का कहना है कि यह जमीन एसटी करीम का जमीन है और रिद्धि सिद्धि इसमें काम करा रही है और पिछले 2 महीने से काम चल रही है कुछ लोग जान बूझकर विरोध कर रहे हैं हमारे सामने जमीन की सभी कागज महजुद है...✍वहीं इस पूरे मामले में dsp आलोक कुमार का कहना है कि फिलाल काम को रोक लगा दिया गया है सीओ जांच करेंगे पूरे मामले की किया सही है
No comments:
Post a Comment