_बहरागोडा प्रखण्ड के केशरदा पंचायत के कालिमाटी गाँव मे दो दिवासिय फुटबाल प्रतियोगिता_ के फाईनल मैच मे मुख्य आथिती के रुप मे पहूचे *पूर्व स्वास्थ मंत्री डा दिनेश षाडंगी* l *डा दिनेश षाडंगी ने खिलाडीयो से परिचय प्राप्त किया l डा षाडंगी ने कहा की खेल से एकजुटता बढ़ती है। युवा नशे से दूर रहे*। संस्कृति और इतिहास को बचाने के लिए एक हो। ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन के लिए आयोजक भाई बधाई के पात्र हैं। _मौके पर असित मिश्रा,शास्त्री हेंबरम,दीपक बारिक,पारो टूडु, माखन बासुरी,रविन्द्र बासुरी,निगम उपाध्याय,रंजन मुंडा,जोगा मुंडा,प्रहालाद मुंडा_ और अनेक खेल प्रेमी मौजुद थे l
No comments:
Post a Comment