चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत स्थित जामडोल गांव के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जनप्रतिय नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने माता दुर्गा के चरणों में मत्था टेका तथा क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की एवं मां दुर्गा से सभी लोगों के आकांक्षाओं को पूरा करने में आशीर्वाद माँगा। इस मौके पर प्रणव कु० सिंह, लक्ष्मीकांत घर, अमित क० सिंह, राजेश्वरी सरदार, प्रसेनजीत मल्लिक, सजंय सिंह, अनिल पातर, रमित सिंह, अनुप दत्ता, विजय पातर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment