झारखंड सरकार के प्रथम और पूर्व कृषि मंत्री देवदयाल कुशवाहा नहीं रहे. सूबे के प्रथम कृषि मंत्री व हज़ारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके सरल, सहज और सादगीपपूर्ण व्यक्तित्व के धनी रहे देवदयाल कुशवाहा का बुधवार की शाम निधन हो गया. देवदयाल कुशवाहा स्वाभिमानी होने के साथ-साथ मधुरभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे. वह कार्यकर्ताओं को बड़े ही सहेजकर एकजुट रख पार्टी को मजबूत करने का कार्य करते रहे. अपने राजनीतिक यात्रा में उन्होंने ना किसी से बैर ना किसी से अत्यधिक प्रेम रखा. जीवन को भी इसी तरीके से बड़े ही संजीदगी से जिया.
पिछले कुछ दिनों से वह सांस संबंधित रोग से ग्रसित रहने के कारण पहले रांची के आलम हॉस्पिटल में और फिर मेडिका हॉस्पिटल में लगातार वेन्टीलेटर पर इलाजरत रहे. एकाएक तबियत खराब होने पर फिर से ज्यादा खराब होने पर आलम में भर्ती हुए और अंततः आज उन्होंने यहां आखरी सांस
No comments:
Post a Comment